जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध को लेकर घंटों बीतचीत की । शोल्ज़ ने पुतिन से यूक्रेन में "न्यायपूर्ण और स्थायी शांति" लाने के लिए बातचीत शुरू करने की अपील की है। यह बातचीत दोनों नेताओं के बीच लगभग दो साल बाद हुई। हालांकि, इस कॉल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने नाराजगी जताई और इस बातचीत को पुतिन के "अलगाव को तोड़ने" की कोशिश "पेंडोरा बॉक्स खोलने" जैसा हैं। उन्होंने कहा, "यह वही है जो पुतिन लंबे समय से चाहते थे। इस तरह उनकी अलगाव की स्थिति कमजोर हो रही है।" यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शांति के लिए मजबूत कदम और दबाव की जरूरत है, न कि "समझौतों की कोशिश", जिसे पुतिन कमजोरी समझते हैं।
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध को लेकर घंटों बीतचीत की ।शोल्ज़ ने पुतिन से यूक्रेन में "न्यायपूर्ण और स्थायी शांति" लाने के लिए बातचीत शुरू करने की अपील की है।
Comments (0)