इजराइल ने गुरुवार रात लेबनान में इस साल का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में 52 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस बीच अन्तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मानव अपराधों और कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ ही हमास लीडर इब्राहिम अल बसरी के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया है। यह हमला कुछ दिन पहले इजराइली पीएम नेतन्याहू के हमले की प्रतिक्रिया है। सितंबर 2024 से जारी इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव और हमलों की घटनाओं ने लेबनान को गंभीर संकट में डाल दिया है। हाल ही में इजराइल ने हिज्बुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिससे लेबनान में भारी जनहानि हुई। पिछले एक साल में हिज्बुल्लाह पर इजराइल का ये सबसे बड़ा हमला है।
इजराइल ने गुरुवार रात लेबनान में इस साल का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में 52 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए।
Comments (0)