सना, यमन में मौत की सजा पाईं भारत की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने की परिवार की कोशिशें नाकाम हो गई हैं। यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने निमिषा प्रिया की फांसी की मंजूरी दे दी है। निमिषा को बचाने के लिए ब्लड मनी देने की कोशिश हुई और राष्ट्रपति से भी माफी मांगी गई लेकिन ना तो ब्लड मनी पर बात बन सकी और ना ही राष्ट्रपति से माफी मिल पाई। एक यमनी नागरिक की हत्या के केस में भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को मौत की सजा मिली है। यमनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अगले एक महीने निमिषा को फांसी दी जा सकती है। निमिषा साल 2017 से यमन की जेल में बंद है। यमन के राष्ट्रपति का फैसला प्रिया के परिवार के लिए बड़ा झटका है। परिवार लंबे समय से अपनी 36 साल की बेटी को मौत की सजा से बचाने की कोशिश में लगा था।
केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली निमिषा प्रिया को 2017 में यमनी नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। निमिषा 2012 में नर्स के तौर पर यमन गई थीं।
Comments (0)