आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। 19 फरवरी दिन बुधवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। अभिभाषण पर चर्चा करने बाद 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। बजट सत्र हंगामेदार रह सकता है। समाजवादी पार्टी बेरोजगारी, महंगाई और महाकुंभ भगदड़ को लेकर योगी सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।
8 लाख करोड़ का बजट होगा पेश
बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री तकरीबन 8 लाख करोड़ का बजट पेश करेंगे। जिस पर लंबी चर्चा और बहस होगी। यूपीवासियों को कई बड़ी सौगात मिल सकती है। इस बजट से किसानों और युवाओं को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। साल 2022 में योगी दूसरी बार सत्ता में आई है। तब से लेकर अभी तक विधानसभा का कोई सत्र सात दिन से अधिक नहीं चला है। ऐसे में पिछले तीन साल के रिकॉर्ड टूटेंगे और 16 दिनों तक यूपी विधानसभा सत्र चलेगा।
Comments (0)