अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। इस बार मामला केवल कनाडा तक सीमित नहीं है, बल्कि ट्रंप के नीतियों से यूरोप भी प्रभावित हो सकता है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोपीय देशों को आगाह करते हुए कहा कि यदि अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगाया, तो अगला निशाना यूरोप होगा। ट्रंप प्रशासन को लेकर उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोपीय देशों को ट्रंप के टैरिफ डर दिखाया और कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगा कर बर्बाद कर सकता है तो अगला नंबर यूरोप का होगा।
मेलानी जोली ने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "हम अमेरिका के सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी हैं। हमारे बीच 5000 किमी लंबी, सुरक्षित और मजबूत सीमा है। दोनों देश एक-दूसरे पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं। लेकिन जब हम 25% टैरिफ की बात सुनते हैं, तो यह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा बन जाता है। इससे कनाडा में हजारों नौकरियों पर संकट आ जाएगा। यह कदम हमारे सबसे अच्छे मित्र और सहयोगी की ओर से उठाया जा रहा है। इसलिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है।"
Comments (0)