प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. इसी के साथ पीएम मोदी के दौरे की सबसे खास बात उनका वहां एआई समिट में शिरकत करना है. एआई भविष्य की तकनीक है, जो आने वाले दिनों में पूरी दुनिया पर राज करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की सरकार ने भी भारत के लिए एक बड़ा एआई प्लान बनाया है, जो अमेरिका और चीन तक को हैरान कर देगा.
एआई समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां इस बात पर जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के लिए एक पूरा सिस्टम बनाने की जरूरत है. साथ ही इसके स्टैंडर्ड भी तय किए जाने चाहिए. इसके लिए वैश्विक प्रयास करने होंगे, ताकि शेयर्ड वैल्यूज को बनाए रखा जा सके. वहीं ये इससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए भी जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई समिट की सह-अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि एआई आज राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है. इसलिए इससे जुड़े रिस्क को दूर करने और इसे लेकर भरोसे का निर्माण करने की जरूरत है.
Comments (0)