अमेरिका में सरकारी नौकरियों से हो रही छंटनी इन दिनों चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस बार ज़मीन प्रबंधन और पूर्व सैनिकों की देखभाल से जुड़े कर्मचारियों पर अधिक असर पड़ा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। शुक्रवार को करीब 9500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया । राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार एलॉन मस्क के नेतृत्व में सरकारी नौकरशाही को कम करने का अभियान तेज़ी से चल रहा है। छंटनी किए गए कर्मचारियों में अधिकतर वे लोग शामिल हैं जो भूमि प्रबंधन और पूर्व सैनिकों की देखभाल से जुड़े कार्यों में थे।
ट्रंप प्रशासन के इस कदम से गृह, ऊर्जा, पूर्व सैनिक मामलों, कृषि, स्वास्थ्य और ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा वे कर्मचारी निकाले गए हैं, जो प्रोबेशनरी वर्कर थे । ऐसे कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा कम होती है, जिसका फायदा उठाकर सरकार ने छंटनी को अंजाम दिया। सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट ने करीब 2 लाख प्रोबेशनरी कर्मचारियों की छंटनी की सिफारिश की थी। इसके बाद, गुरुवार से कई विभागों में छंटनी शुरू कर दी गई। इसके अलावा, कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो जैसी कई एजेंसियों को लगभग बंद कर दिया गया है । फिक्स्ड-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी भी इस फैसले से प्रभावित हुए हैं।
Comments (0)