इस्लामाबाद, खस्ताहाली और बदहाली से पहले से ही परेशान चल रहा पाकिस्तान अब कर्ज लेकर घी पीने की राह पर चल पड़ा है। इस बार पाकिस्तान ने विश्व बैंक से 20 अरब अमेरिकी डॉलर का भारी-भरकम कर्ज मांगा है। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल हो चुकी है। पाकिस्तानियों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। चीन, रूस, अमेरिका, सऊदी अरब जैसे तमाम देशों से पाकिस्तान ने उधारी ले रखी है, लेकिन उसकी कंगाली अब तक दूर नहीं हुई है। लिहाजा अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कर्ज लेकर घी पीने की राह पकड़ ली है।
पाकिस्तान के पास पहले से भी बहुत सारा कर्ज है। अधिकांश कर्ज की किश्तों को भी वह वापस नहीं कर पा रहा है, लेकिन अब विश्व बैंक पाकिस्तान के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर के सांकेतिक ऋण पैकेज को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है। मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि यह एक अग्रणी 10-वर्षीय पहल है, जो विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। ‘
पाकिस्तान कंगाली की राह पर है। वह विभिन्न देशों से पूर्व में लिए गए ऋण को भी चुकता नहीं कर पा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसने विश्व बैंक से इस बार 20 अरब डॉलर का कर्ज मांगा है, जिसे मंजूरी मिलने के संकेत मिल रहे हैं।
Comments (0)