ब्राजील में बस और ट्रक के टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मिनस गेरैस के तेओफिलो ओटोनी शहर के पास हुआ।
हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे। एक कार भी इस हादसे में बस से टकराई, लेकिन उसमें सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए।
ब्राजील में बस और ट्रक के टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मिनस गेरैस के तेओफिलो ओटोनी शहर के पास हुआ।
Comments (0)