भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया है। वहीं अब इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा को लताड़ लगाई है।
कनाडा के पाखंड को उजागर हुआ
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कनाडा सरकार को घेरते हुए कहा कि, हमें पता चला है कि, कनाडा में एक महत्वपूर्ण प्रवासी आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल, पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। इस घटना ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर किया है।
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने दिखाई थी जयशंकर की पीसी
आपको बता दें कि, कनाडा सरकार ने यह कार्रवाई विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया में उनके समकक्ष पेनी वोंग की साक्षा प्रेस कांफ्रेंस के कुछ घंटे बाद की थी। इस पीसी में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा पर बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाने का मुद्दा उठाया था। ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने इस पीसी को कनाडा में टेलीकास्ट किया था।
विदेश मंत्रालय ने लगाई कनाडा को लताड़
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, कनाडा ने कहा कार्रवाई पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के ठीक कुछ घंटों बाद की। हमें आश्चर्य हुआ। यह हमें अजीब लगा। ये एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करता है। विदेश मंत्री ने अपने मीडिया कार्यक्रमों में तीन चीजों के बारे में बात की।
Comments (0)