अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS समूह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने BRICS देशों को यह वादा करने को कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का उपयोग नहीं करेंगे।डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "BRICS देशों द्वारा डॉलर से दूर जाने की कोशिशों का दौर अब खत्म हो चुका है। अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर की जगह कोई नई मुद्रा लाने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, उन्हें अद्भुत अमेरिकी बाजारों में अपनी उपस्थिति से हाथ धोना पड़ेगा।"
ट्रंप ने यह भी कहा कि BRICS को यह स्पष्ट करना होगा कि वे न तो नई साझा मुद्रा बनाएंगे और न ही डॉलर का विकल्प लाने का प्रयास करेंगे।ट्रम्प का यह कदम वैश्विक टैरिफ़ युद्ध शुरू कर सकता है । ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि वह ब्रिक्स को डॉलर से दूर जाते हुए खड़े होकर नहीं देखेंगे।ट्रंप ने सुझाव दिया कि ब्रिक्स देश कोई दूसरा "मूर्ख" ढूंढ सकते हैं, लेकिन समूह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर को किसी अन्य मुद्रा से प्रतिस्थापित नहीं कर पाएगा।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS समूह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।
Comments (0)