बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के साथ गोला बारूद खरीद की खरीद करने और समुद्री रास्ते से कारोबार शुरू करने के बाद नया कदम उठाया है। पाकिस्तान की सेना और आईएसआई की भी अब बांग्लादेश में एंट्री हो रही है। पाकिस्तानी फौज के शीर्ष अधिकारी जल्द ही बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं। साल 1971 में पाकिस्तानी सेना के बांग्लादेश से निकालने के बाद यानी 53 साल बाद ये होने जा रहा है।
पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश के सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा करने का प्रस्ताव रखा है। बांग्लादेश ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस पर दोनों देशों में बातचीत हो रही है। हालांकि पाक सैन्य अफसरों की बांग्लादेश यात्रा की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं। अगले साल फरवरी में पाक फौज का बांग्लादेश दौरा हो सकता है
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से पाकिस्तान ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं। बांग्लादेश अब पाकिस्तान के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करने की योजना बना रहा है।
Comments (0)