इस्ला्माबाद, पाकिस्ताान की वायुसेना भारत के तेजस फाइटर जेट की ताकत से घबराने लगी है और एक नए लड़ाकू विमान पर काम कर रही है। पाकिस्ताान का दावा है कि यह नया फाइटर जेट उसके चीन की मदद से बनाए गए जेएफ-17 से ज्याेदा ताकतवर होगा। पाकिस्ता नी वायुसेना ने बताया कि इस नए फाइटर जेट का नाम PFX है और यह नया फाइटर जेट जेएफ-17 से एक पीढ़ी आगे होगा। यह 4.5 पीढ़ी का होगा और इसे रेडॉर से पकड़ पाना आसान नहीं होगा। इसमें पैसिव रेडार लगा होगा जो बिना कुछ ट्रांसमिट किए दुश्मन के विमान को डिटेक्ट कर सकेगा। पाकिस्तान का दावा है कि यह पीएफएक्स विमान भारत के तेजस फाइटर जेट की टक्कर का होगा।
पाकिस्तानी वायुसेना ने जिओ न्यूज को बताया कि यह पीएफएक्स विमान ज्यादा दूरी तक हमला करने में सक्षम होगा। उन्होंने बताया कि इस विमान पर जो भी उपकरण और रेडॉर लगाए जा रहे हैं, उसे पाकिस्तान खुद बना रहा है। पाकिस्ता्नी वायुसेना ने बताया कि यह विमान अगले 4 से 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पाकिस्तान के कराची शहर में इन दिनों एक कई देशों का डिफेंस एक्सिपो चल रहा है जिसमें तुर्की सबसे बड़ा भागीदार देश है। इसी में पाकिस्तानी वायुसेना ने इस नए फाइटर जेट प्रोग्राम के बारे में ऐलान किया।
पाकिस्तान ने कहा है कि वह नया फाइटर जेट बना रही है। इस फाइटर जेट का नाम PFX होगा।
Comments (0)