वाशिंगटन, रूस पर यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइल से हमले की अनुमति देने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन पर रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सरोगेट्स ने रूस में बाइडेन की ओर से सीमित हमलों की अनुमति देने के फैसले पर 'तीसरा विश्व युद्ध' भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के पूर्व शीर्ष युद्ध अपराध अभियोजक डॉ. फ्रांसिस बॉयल ने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए बाइडेन के खिलाफ महाभियोग के विधेयक का खुलासा करके हड़कंप मचा दिया है। हालांकि रिपब्लिकन की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक मांग अब तक नहीं की गई है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से पहले ही जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले की इजाजत देकर दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंक दिया है। ऐसे में बाइडेन पर महाभियोग लगाने की रणनीति बनाए जाने का दावा भी किया जाने लगा है।
Comments (0)