पेशावर, पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को तड़के अज्ञात हमलावरों के हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में हुआ, जो दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। हमले के बाद अज्ञात हमलावर भाग गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने आतंक मचा रखा है। अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दो पुलिसकर्मियों को मार डाला है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने इस हमले की निंदा करते हुए पुलिस से एक्शन लेने को कहा है।
Comments (0)