दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बसान का एक विमान आग की चपेट में आ गया. जब विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, उसी समय आग लग गई. आग लगने के बाद विमान में सवार सभी 169 यात्री और सात क्रू सदस्य सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए. हादसे में एक शख्स को मामूली चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विमान में आग लगने की घटना की चल रही जांच
एयर बसान, दक्षिण कोरिया की बजट एयरलाइन, एशियाना एयरलाइंस का हिस्सा है, जिसे दिसंबर में कोरियन एयर द्वारा टेकओवर कर लिया गया था. विमान एयरबस A321 मॉडल का था जिसका ट्रैकिंग डेटा Flightradar24 ने जारी किया है. एयरबस ने इस घटना की रिपोर्ट की जानकारी होने की बात कही है और वह एयर बसान के साथ संपर्क में है. यह मामला एयरबस और एयर बसान दोनों के लिए गहन जांच का विषय है. घटना की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है और जांच जारी है.
Comments (0)