बिहार में इस वक्त भयानक गर्मी पड़ रही है। जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को दोपहर के समय घर में रहने और बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन स्तर पर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार पटना के सभी स्कूलों को मौजूदा स्थिति के कारण 24 जून तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट का आदेश
जिला मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश जारी किया है जिसमें जिले के भीतर प्री-स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भीषण गर्मी के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह निर्णय जिले में जारी गर्मी की लहर और उच्च तापमान को देखते हुए लिया गया है। मजिस्ट्रेट जिला ने अपने आदेश में कहा है कि भीषण गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य यहां तक की जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
19 जून से प्रभावी होगा
राज्य भर में भीषण गर्मी और लू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लू की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी चली गई है। जिला मजिस्ट्रेट का यह आदेश 19 जून से प्रभावी होगा तो 24 जून तक लागू रहेगा। बता दें कि वैसे तो राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं लेकिन कई निजी स्कूलों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
Comments (0)