संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद पहली बार बिहार के सीएम ने अपना बयान दिया हैं। सीएम नीतीश कुमार ने मांझी पर हमला बोलते हुए कहा कि, अच्छा हुआ कि वो चले गए, हमने उन्हें अपने पार्टी में विलय करने को कहा था, लेकिन इसके लिए उन्होंने मना कर दिया। वहीं सीएम नीतीश ने मांझी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वो JDU के अंदर की बातों को बाहर लीक करते थे।
हमने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, मैंने खुद इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था। अभी वह क्या बोलते हैं ये सब जानते हैं। सब को पता था किस वे बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे और फिर हमारे पास भी आते थे। नीतीश ने आगे कहा कि, मैंने उनसे कहा कि, हमने आपको इतना बनाया तो अपनी पार्टी का मेरी पार्टी में विलय करे तो उन्होंने कहा कि, ठीक है हम अलग हो जाते हैं।
अच्छा हुआ मांझी चले गए
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पटना में 23 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि, इस बैठक से पहले हीमांझी चले गए तो हमारे लिए अच्छा हुआ। उन्होंने आगे मांझी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वो ( मांझी) अगर बैठक में आते को फिर अंदर की बातों को बाहर लीक कर देते।
Read More: तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव का बयान, बोले - धर्मगुरुओं को मठ में रहकर पूजा करनी चाहिए, राजनीति में न घुसे
Comments (0)