दिल्ली में लगातार सातवें दिन भी प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' बना हुआ है. मंगलवार की सुबह भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 488 दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम में एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 पर पहुंच चुका है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह अलीपुर में 500, अशोक विहार में 500, बवाना में 500, डीटीयू में 496, द्वारका में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, मुंडका में 500, वजीरपुर में 500, आर के पुरम में 494, ओखला में 499, नरेला में 491, विवेक विहार में 500 एक्यूआई दर्ज किया गया.
दिल्ली में GRAP 4 भी लागू है, जिसके तहत प्रदूषण के प्रकोप को कम करने की कोशिश सरकार की ओर से की जा रही है. हालांकि, कई कोशिशों के बावजूद फिलहाल AQI में कोई सुधार नहीं हुआ है.
दिल्ली में लगातार सातवें दिन भी प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' बना हुआ है. मंगलवार की सुबह भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 488 दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम में एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 पर पहुंच चुका है.
Comments (0)