महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में महाविकास अघाड़ी ( शिवसेना, NCP और कांग्रेस ) ने विगत रविवार को मुंबई में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के फोटो पर जूते मारे गए। वहीं अब महाविकास अघाड़ी के विरोध-प्रदर्शन पर एनसीपी नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पलटवार किया है।
अगर आप में हिम्मत है तो सामने आओ
डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाविकास अघाड़ी ( MVA ) के नेताओं को खुली चुनौती भी दी है और कहा है कि, अगर आप में हिम्मत है तो सामने आओ, फिर दिखाता हूं। इस तरह क्यों चीटिंग कर रहे हो? दरअसल, NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को बारामती में आयोजित सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अजीत ने कहा कि, कुछ लोगों ने हमारे खिलाफ जूते मारो आंदोलन किया। उन्होंने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और मेरे फोटो को चप्पल से मारा। ऐसे क्यों जूते मार रहे हैं? अगर आप में हिम्मत है तो सामने आओ, फिर दिखाता हूं। ऐसे क्यों चीटिंग कर रहे हो?
छत्रपति शिवाजी महाराज सबके भगवान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पूछा कि, क्या कोई सरकार चाहेगी कि ऐसी घटना हो ? NCP नेता अजित का कहना था कि, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई नहीं चाहेगा कि किसी महापुरुष की बनी-बनाई मूर्ति गिरे। उन्होंने आगे कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज सबके भगवान हैं। हमने राज्य की जनता से माफी भी मांगी है। इस घटना पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। इस मामले में जिसने भी गलती की है, उसका पता लगाया जाएगा।
Comments (0)