रायपुर : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे कांग्रेस के आंदोलन की समीक्षा करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर अहम बैठकें करेंगे। कांग्रेस के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने मनरेगा के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है। ऐसे में पायलट का यह दौरा आंदोलन की दिशा और आगे की रणनीति तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सचिन पायलट के कार्यक्रम
सचिन पायलट दोपहर में रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की मौजूदा स्थिति, जनसमर्थन और आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी। माना जा रहा है कि आंदोलन को और तेज करने या उसके स्वरूप में बदलाव को लेकर भी अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से होगी सीधी बातचीत दोपहर 2.30 बजे सचिन पायलट हाल ही में नियुक्त किए गए कांग्रेस जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्षों की भूमिका, जिम्मेदारियों और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग, संगठनात्मक समन्वय और आंदोलन को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि जिलाध्यक्ष संगठन और आंदोलन - दोनों मोर्चों पर सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि पार्टी की पकड़ जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक और मजबूत हो सके।
शाम को दिल्ली रवाना
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सचिन पायलट शाम करीब 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यक्रम में मामूली बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है।
Comments (0)