मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। मणिपुर में हालात बेकाबू होने लगे है। सूत्रों के अनुसार जिरीबाम जिले की एक नदी में 6 लापता लोगों के शव मिलने से हिंसा इलाके में तनाव पैदा हो गया और हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने छह विधायकों और तीन मंत्रियों के आवासों पर धावा बोल दिया था और आग लगा दी थी। जिन मंत्रियों के घरों को निशाना बनाया उनमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सापम रंजन, खपत और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसींद्रो सिंह, और शहरी विकास मंत्री वाई खेमचंद शामिल है। विधायकों की बात की जाए तो बीजेपी विधायक आरके इमो, विधायक सापम कुंजकेसोरे और विधायक जॉयकिशन सिंह के घरों पर प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया।
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। मणिपुर में हालात बेकाबू होने लगे है। सूत्रों के अनुसार जिरीबाम जिले की एक नदी में 6 लापता लोगों के शव मिलने से हिंसा इलाके में तनाव पैदा हो गया और हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने छह विधायकों और तीन मंत्रियों के आवासों पर धावा बोल दिया था और आग लगा दी थी।
Comments (0)