New Delhi: भाजपा सासंद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi about Varun Gandhi) ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की। पत्रकारों ने राहुल से कई सवाल किए। राहुल से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी सवाल पूछा गया था। इस पर राहुल ने अपना जवाब दिया। बता दें कि वरूण गांधी राहुल गांधी के चचेरे भाई है।
राहुल ने दिया ये जवाब
राहुल (Rahul Gandhi about Varun Gandhi) ने कहा, "मैं उनसे मिल सकता है, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन हम दोनों की विचारधारा अलग है। वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है।"
आरएसएस पर दिया ये बयान
राहुल ने आगे कहा कि मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता, चाहे मेरी गर्दन काट दो… मैं वहां नहीं जाऊंगा। वरुण ने भाजपा की विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता। मेरे परिवार की अलग विचारधारा है और उनकी अलग।
Read More- Convocation ceremony: जब अपने टीचर को याद कर भावुक हुए रक्षा मंत्री, कही ये बड़ी बातें
Comments (0)