बिहार में विधानसभा उपचुनावों में NDA की जीत पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं।
लालू प्रसाद के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान से जुड़े सवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि, लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि, उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों की जोड़ी है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा है कि, NDA इसी तरह 2005 से लगातार RJD को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी। भाजपा ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, लालू प्रसाद जी के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।
महागठबंधन के हाथ से तीन सीटें फिसलीं
आपको बता दें कि, बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इनमें से इमामगंज सीट पर एनडीए ने अपना कब्जा बरकरार रखा है जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज को ‘महागठबंधन’ से छीन लिया। इसे बिहार में महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि अगले साल सूबे में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Comments (0)