New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होनी है। संजय सिंह ने शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "गिरफ्तारी को चुनौती देने की बजाय आपको निचली अदालत में जमानत का आवेदन देना चाहिए था।" 4 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी हुई थी। 20 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के आधार पर ही हुई है. जांच एजेंसी पर राजनीति के आधार पर काम करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होनी है। संजय सिंह ने शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
Comments (0)