लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने बचन पत्र, घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वहीं आज शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘वचननामा’ जारी कर दिया है। आपको बता दें कि, घोषणा पत्र में रोजगार और छात्रों की पढ़ाई को लेकर कई वादे किये गए हैं।
‘वचननामा’ में किसानों के कर्ज की माफ़ी का वादा किया है
शिवसेना (UBT) ने अपने ‘वचननामा’ में किसानों के कर्ज की माफ़ी का वादा किया है, GST में बदलाव और स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का भी वादा किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र को लूटने से बचाने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में आगे यह भी कहा गया है कि, गुजरात भी हमारा है, लेकिन वो महाराष्ट्र का हक़ छीन रहे हैं और गुजरात को दे रहे हैं। व्यापारियों को लूटा जा रहा है।
बीजेपी का मेनिफेस्टो एक जुमलापत्र है
इस मौके पर शिवसेना (UBT) के प्रमुख व राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र के उद्योग भगाये जा रहे हैं। क्रिकेट मैच, फिल्म फेयर सब मुंबई से बाहर जा रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि, हम MVA का पार्ट है। हम महाराष्ट्र का गौरव वापस लायेंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार देश में आएगी। ठाकरे ने अपने वचन नामा में किसानों को केंद्र में रख रहे है। संविधान को प्राथमिकता में रख रहे हैं। मराठी भाषा को अभिजात दर्जा देने का काम हमने किया, पर मोदी सरकार ने लोगों को अपमानित किया। पूर्व सीएम ने कहा कि, हमारे सारे दलों की वचन पत्र अलग है। बीजेपी का मेनिफेस्टो एक जुमलापत्र है।
Comments (0)