समान नागरिक संहिता कानून बनाने को लेकर 22वें राष्ट्रीय विधि आयोग ने आम जनता से विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अब इस पर देश में राजनीति भी देखने को मिलने लगी हैं। कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि, केंद्र की मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटका रही है।
धर्मगुरुओं को मठ में रहकर पूजा करनी चाहिए, राजनीति में न घुसे
वहीं समान नागरिक संहिता कानून को लेकर अब तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव (KCR) का भी बयान सामने आया है। समान नगारिक संहिता पर विधि आयोग की तरफ से धार्मिक निकायों से राय मांगे जाने के बारे में बोलते हुए सीएम KCR ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, देश की सरकार राजनीति में धर्म गुरुओं को ला रही हैं। चंद्रशेखर राव ने कहा कि, केंद्र धर्म गुरुओं को राजनीति में क्यों ला रही है? धर्म गुरुओं को मठ चलाना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। वे (केंद्र सरकार) उनका प्रवेश कराकर हंगामा कर रहे हैं।विधि आयोग ने आम जनता से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है
आपको बता दें कि, विधि आयोग ने आम जनता से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले एक महीने में आयोग ने जनता, सार्वजनिक संस्थान और धार्मिक संस्थानों व संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी करने का ऐलान किया है। वहीं इस मामले को लेकर आयोग ने जानकारी देते हुए कहा है कि, जो लोग रुचि रखते हैं और इच्छुक हैं वे नोटिस की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर आयोग की बेबसाइट के माध्यम से या membersecretary-lci@gov.in पर ईमेल द्वारा भारत के विधि आयोग को अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।Read More: कमलनाथ के गढ़ में खिला "कमल", छिंदवाड़ा के उपचुनाव में बीजेपी की जीत दर्ज
Comments (0)