Bageshwar Dham - बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा बागेश्वर ( Bageshwar Dham ) के भक्त हर हाल में उनकी एक झलक पाने, उनसे मिलने के लिए खिंचे चले आ रहे हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले अब गायब हैं इसके बाबजूद सियासी जंग तेज हो चुकी है। बाबा बागेश्वर ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।
बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा। पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है। आगे सीएम नीतीश पर प्रहार करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती। उसकी दोगुनी तो, यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है। सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है।
हमें तो लगता है बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की ज्वाला निकलेगी
बिहार की राजधानी पटना में हनुमंत कथा के अवसर पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदु्त्व की हुंकार भरी है। उन्होंने बताया है कि, हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा। बाबा बागेश्वर ने कहा कि, बिहार के लोगों में हिंदु्त्व की ज्वाला है, हमें तो लगता है बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की ज्वाला निकलेगी।
ये भी पढ़ें - Atique-Ashraf हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग आज पहुंचेगा प्रयागराज, घटनास्थल पर करेगा जांच पड़ताल
Comments (0)