बिहार - शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बिहार की राजनीति के साथ देशभर में खूब हंगामा मचा था। भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मुद्दे (Ramcharitmanas) को लेकर नीतीश सरकार को घेर रही हैं। अब इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ये सब बेकार की बातें हैं, इन बातों को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए।
Ramcharitmanas विवाद पर सीएम का बयान
शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ये सब बेकार की बातें हैं, इन बातों को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। हमारा मानना है कि, किसी भी धर्म में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। सभी लोग धर्म का पालन करें। सीएम ने इस मुद्दे को लेकर आगे कहा कि, हम लोगों ने शिक्षामंत्री को समझा दिया हैं। इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। हमने शिक्षामंत्री को बयान वापस लेने को भी बोल दिया है।
शिक्षा मंत्री ने ये दिया था बयान
आपको बता दें कि, बिहार में हाल ही में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना में कहा था कि, रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला एवं समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था। शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर विवाद मचा हुआ है। नीतीश की पार्टी ने भी इस बयान से स्वयं को अलग कर लिया है।
व्यक्तिगत बयान के कारण गठबंधन पटरी से नहीं उतर सकता
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, शिक्षा मंत्री के बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, किसी व्यक्तिगत बयान के कारण गठबंधन पटरी से नहीं उतर सकता। हमने सब से बोल दिया है इस मुद्दे को आगे न खीची जाए।
ये भी पढ़ें - Election Dates: चुनाव आयोग आज कर सकता है त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के चुनाव की तारीखों का ऐलान
Comments (0)