उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से अधिक सीट जीतेगी, क्योंकि लोग चाहते हैं कि, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लें। मौर्य ने आगे कहा कि, सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर चुप नहीं है तथा जांच चल रही है।
350 से अधिक सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लें
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, बीजेपी के सिपाही के तौर पर मेरी और भारत के सभी नागरिकों की इच्छा है कि, 350 से अधिक सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लें। डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 75 सीट जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि, चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में भी बीजेपी 48 में से 45 सीट जीतेगी। वहीं आगे विपक्ष पर हमला बालते हुए कहा उन्होंने कि, विपक्षी दलों की सत्ता की ‘तड़प' जल्द खत्म नहीं होगी, क्योंकि भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक यानी 2047 तक ‘सर्वत्र कमल खिला रहेगा।
बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 75 सीट जीतेगी
वहीं बिहार में हाने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मौर्य ने कहा कि, जदयू और सत्तारूढ़ गठबंधन में अफरातफरी जैसी स्थिति है। अगले साल लोकसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी। बिहार में राजद और जदयू की गठबंधन सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि, वह (नीतीश) पीएम पद का सपना देख रहे हैं, लेकिन खबरें बताती हैं कि, शायद उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाएगी। बिहार के सीएम की चुटकी लेते हुए कहा क, वह ( नीतीश ) विचलित हैं। मैं सुझाव दूंगा कि, योग दिवस पर वह योग करें, यह परेशानी दूर हो जाएगी।
Comments (0)