महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होने में सिर्फ दो दिन रह गया है। राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी, दोनों ही गठबंधन के बीच सियासी रार तेज है। इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के सीनियर नेता संजय राउत ने अपने प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि, कइयों के जेल जाने का समय आ रहा है।
चुनाव में बीजेपी के प्रचार से पीएम गायब हैं
संजय राउत ने कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद किसे जेल जाना है, हम उसकी लिस्ट तैयार कर चुके हैं। वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार से पीएम गायब हैं। वहीं, अभी यहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एंट्री हो चुकी है।
संजय ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर आपत्ति जताई
वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के सीनियर नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। राउत ने आगे कहा था कि, एक जोकर यूपी से आता है और हमारे भगवा वस्त्रों का अपमान करता है। सीएम योगी महाराष्ट्र में आकर बोलते हैं कि, बंटेंगे तो कटेंगे या फिर एक हैं तो सेफ हैं। यहां आना बंद कर दीजिएग, हमारा महाराष्ट्र सुरक्षित है।
उद्धव ठाकरे होगे महाराष्ट्र के सीएम ?
इसी के साथ ही सांसद संजय राउत ने आगे अपने संबोधन में महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि, महाविकास अघाड़ी को सत्ता में वापस लाएं। इसके साथ ही राउत ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की भी बात की। संजय ने जनसभा में कहा कि, 23 नवंबर को एमवीए को सत्ता में लाओ और तीन दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनाओ।
Comments (0)