आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। बैंक में अकाउंट खुलावाना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन कराना हो या किसी गवर्नमेंट स्कीम का फायदा लेना हो, आधार की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि इसमें दी गई जानकारी सही हो।
UIDAI फिलहाल आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा मुफ्त में दे रहा है। हालांकि फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो जाएगी।
आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन
UIDAI ने दस वर्ष से ज्यादा समय पहले बने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा दी है। इसकी डेडलाइन कई बार बढ़ चुकी है। इससे पहले 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून किया गया था। फिर अंतिम तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया। अब आपके पास इस काम को करने के लिए दो सप्ताह का समय है। इसके बाद शुल्क लागू हो जाएगा।
कितना लगेगा चार्ज
आधार कार्ड में मुफ्त में अपडेट करने की तय तारीख के बाद 50 रुपये चार्ज देना होगा। UIDAI द्वारा दी जा रही आधार अपडेट की फ्री सेवा मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आधार कार्ड डिटेल अपडेट करें
स्टेप 1- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा।
स्टेप 2- होमपेज पर माई आधार पर जाएं। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीटी को डालकर लॉगइन करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपनी डिटेल्स को चेक करें। अगर सही तो तो बॉक्स पर टिक करें।
स्टेप 4- डेमोग्राफिक जानकारी गलत होने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से डॉक्यूमेंट्स सिलेक्ट करें और अपडेट दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5- यह डॉक्यूमेंट्स जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ में अपलोड कर सकते है।
पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
स्टेप 2- अब माय आधार सेक्शन में ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी बतानी होगी।
स्टेप 4- इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6- स्क्रीन पर पीवीसी कार्ड की एक प्रीव्यू कॉपी आएगी, जिसमें आधार से जुड़ी जानकारी होगी।
Comments (0)