लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग एक बर्ष का समय बचा है। देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जहां विपक्ष एकजुटता के दावे कर रहा है तो वहीं, बीजेपी सत्ता में हैट्रिक लगाने को बेकरार है। इसी क्रम बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की एक बड़ी बैठक होने जा रही हैं। इस सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने आशंका जताई है कि, लोकसभा चुनाव तय समय से पहले भी हो सकते हैं।
क्या पता लोकसभा चुनाव पहले हो जाए
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि, यह जरूरी नहीं कि, लोकसभा के चुनाव समय पर हो। आपको बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां बिहार के सीएम ने चिंता जाहिर करते हुए इंजीनियरों से कहा कि, आप लोग जल्दी से काम कर लीजिए, क्योंकि चुनाव 2024 में ही हो यह कहा नहीं जा सकता। क्या पता लोकसभा चुनाव पहले हो जाए।
बिहार में 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक
2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुटता के दावे भले कर रहा हो, लेकिन जब साथ आने का वक्त आता है तो आपसी महत्वाकांक्षा उनके आड़े खड़ी हो जाती है। आपको याद दिला दें कि, 2019 के चुनाव में भी विपक्षी दलों ने एक मंच पर साथ आकर खूब फोटो खिंचवाए हैं। बिहार में 23 जून को होने वाली बैठक के जरिए विपक्ष एकजुटता का संदेश देना चाहता है। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इनके अलावा बिहार की सीएम ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केजरीवाल, हेमंत सोरेन, स्टालिन और अखिलेश यादव समेत विपक्षियों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिलेगा।
Comments (0)