पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया है। एक्स के जरिए पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि, 19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक तथा उसके बाद 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री रही थीं। वहीं 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि दी । बता दें कि, इंदिरा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इकलौती संतान थीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि, हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
Comments (0)