इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। आदित्य चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बुधवार देर रात इनेलो ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। प्रत्याशियों की सूची में पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि आदित्य चौटाला को डबवाली से प्रत्याशी बनाया है। सूची में मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब, टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर और इसराना (SC) से सूरजभान नारा को चुनावी मैदान में उतारा है।
इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। आदित्य चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे।
Comments (0)