योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि, अखिलेश यादव सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं और ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह जब तक जनता के बीच जाकर उनकी बातों को नहीं समझेंगे और उस दिशा में काम नहीं करेंगे, तब तक प्रत्येक चुनाव में उनका यही हश्र होगा, जो बीते नगर निकाय चुनावों में हुआ है।
वो आसुरी विचारधारा वाला बयान हैं
मंत्री अनिल राजभर ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि, इसके पहले भी 2014, 2017, 2019, 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सपा को पराजय मिली। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की स्वीकार्यता किस स्तर तक है, इसका प्रमाण राजनीतिक दलों को बीते नगर निकाय चुनावों में मिल चुका है। वहीं बिहार के एक विधायक द्वारा श्री रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, वो आसुरी विचारधारा वाला बयान हैं।इनकी बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है
पत्रकारों से चर्चा में आगे मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही आसुरी विचारधारा के लोग ऐसे उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, इसलिए वे बेवजह का बयान देकर अपनी ‘हताशा’ दूर करने का प्रास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इनकी बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है।Read More: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना, कहा - यूपी में गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ्य नहीं मिल रहा
Comments (0)