Jaipur: बिपरजॉय (Biparjoy) चक्रवात की पिछले दिनों राजस्थान (Rajasthan) में एंट्री हो चुकी है। इसका असर भी दिखने लगा है। प्रदेश में हवा की गति बढ़ गई है। जालौर (Jalore), बाड़मेर (Barmer), सिरोही (Sirohi) और माउन्ट आबू (Mount Abu)में इस चक्रवात का कहर दिखने लगा है।
जयपुर में 3-4 दिन दिखेगा असर
वहीं जयपुर में भी रविवार सुबह से ही मौसम की चाल बदल गई है। रविवार रात जयपुर में भी इसका असर दिखेगा। यहां पर बारिश की पूरी संभावना है। जयपुर में कुल तीन से चार दिन में बिपरजॉय का असर दिखेगा। यहां पर मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग जयपुर की मानें तो यहां पर भी तीन से चार दिन में मौसम कई बार अपनी चाल बदलेगा। बस, राहत की बात यह है कि यहां भारी बारिश की संभावना नहीं है।
IMD जताया पूर्वानुमान
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि बिपरजॉय चक्रवात के पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। ऐसे में जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में इसका असर दिख सकेगा। गौरतलब प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ही इस चक्रवात ने तबाही मचा दी है। पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण लोर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। सीरोही जिले के माउंट आबू में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। बड़मेर के सेदवा 136 एमएम, सिरोही के तहसील में भी 135 एमएम,जालौर के रानीवाड़ा में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि राजस्थान में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
जालोर में 2 दिन के लिए बंद हुए मंदिरों के कपाट
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए जालौर जिले में रेड अलर्ट के चलते निकटवर्ती धार्मिक स्थान सुंधा माता तीर्थ स्थल शहर के क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बिपरजॉय तूफान को लेकर जालोर जिले में रेड अलर्ट के चलते निकटवर्ती सुंधा माता तीर्थ स्थल एवं शहर के क्षेमकारी माता तीर्थ स्थल, नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन तक बंद रहेंगे। सुंधा माता तीर्थ स्थल के व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह ने बताया कि तूफान को देखते 16 व 17 जून को मंदिर के कपाट बंद रहेंगे, 18 जून को दर्शन के लिए कपाट खोले जाएंगे। क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल व नीम गोरिया मंदिर के कपाट शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। इन दोनों मंदिरों में भी 18 जून को दर्शन होंगे।
Comments (0)