महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। जिले की अंबाड तहसील में धुले-सोलापुर रोड पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
42 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए। गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और धुले-जालना हाईवे पर बसों में आग लगा दी। प्रदर्शन के दौरान 42 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आज नंदुरबार, बीड और जालना में बंद का आह्वान किया है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शांति की अपील की है। प्रदर्शनकारी मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल कर रहे थे।Read More: वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये एकदम संभव नहीं...
Comments (0)