सुप्रीम कोर्ट आज उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से डाले गए वोटों के साथ वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की पर्चियों का मिलान करने का निर्देश देने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने दो दिन की सुनवाई के बाद 18 अप्रैल को याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।लगभग दो दिनों तक चली इस मामले की सुनवाई के दौरान, पीठ ने ईवीएम की कार्यप्रणाली को समझने के लिए भारत के चुनाव आयोग के एक अधिकारी के साथ व्यापक बात की थी।
वीवीपैट की पर्चियों की पूरी गिनती हो, इन मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर आज कोर्ट अहम फैसला सुनाने वाला है। जानें अबतक इस केस में क्या हुआ?
Comments (0)