तिरुमाला तिरुपति में लड्डू की शुद्धता को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन अब तिरुमाला तिरुपति बोर्ड की तरफ से लिए गए निर्णय पर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में तिरुमाला तिरुपति बोर्ड से गैर हिन्दू कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है.
बता दें तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष बी नायडू की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पूर्व की जगनमोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति तिरुमाला में गैर हिन्दू कर्मचारी भी नौकरी करते थे.
जिस पर भी काफी बवाल मचा था. इसके साथ ही बोर्ड अब कई राज्यों के पर्यटन निगम द्वारा भक्तों के दर्शन के कोटे को खत्म कर सकता है. बोर्ड ने ये फैसला भी लिया कि तिरुमाला तिरुपति बोर्ड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट बैंकों में जमा सोना-चांदी और नकदी को निकाल कर राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा किया जाएगा.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने विशाखा शारदा पीठ पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही तिरुमाला में बने मंदिर परिसर में मठ के लीज को रद्द करने की बात कही गई है.
बोर्ड ने मंदिर में काम कर रहे गैर हिन्दुओं के बारे में फैसला लेने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का फैसला किया है. इससे पहले, जगन ,मोहन रेड्डी सरकार ने हिन्दुओं के इस पवित्र स्थल पर गैर हिन्दुओं को भी नौकरी पर रखने का फैसला किया था, जिस पर जबरदस्त बवाल हुआ था.
तिरुमाला तिरुपति में लड्डू की शुद्धता को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन अब तिरुमाला तिरुपति बोर्ड की तरफ से लिए गए निर्णय पर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में तिरुमाला तिरुपति बोर्ड से गैर हिन्दू कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है.
Comments (0)