लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार पर जातीय जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत कई पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया था कि जैसे बिहार में नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराई और उसके नतीजों को सबके सामने रखा। ठीक उसी तरह सरकार में आने के बाद वह पूरे देश में जातीय जनगणना कराएंगे। जातीय जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तगड़ा झटका दिया है। केरल के पलक्कड़ में तीन दिन तक चली समन्वय बैठक के समापन के बाद आरएसएस ने विपक्ष के जाति जनगणना के लिए अपना समर्थन जताया है, मगर कुछ शर्तें भी रखी हैं।
केरल के पलक्कड़ में तीन दिन तक चली समन्वय बैठक के समापन के दौरान संघ ने विपक्ष के जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन किया।
Comments (0)