उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन भीषण हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहने से 40 मजदूर फंस गए हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
ताजा खबर यह है कि करीब 27 घंटे बाद फंसे श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है। श्रमिकों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं भोजन की मांग की है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर जानकारी ली।
एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निदेशक अंशू मनीष खलको ने बताया, स्थिति अब बेहतर है। मजदूर सुरक्षित हैं। हम भोजन और पानी मुहैया करा रहे हैं। अंदर लगभग 40 लोग हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।' इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य का जायजा लिया।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन भीषण हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहने से 40 मजदूर फंस गए हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
Comments (0)