लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के कन्नौज का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी नेताओं की तरफ प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज में बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कन्नौज के चुनाव में अखिलेश यादव को हराने का मजा आज से शुरू हुआ है। अब हमारा कार्यकर्ता चुस्त हुआ है। भाजपा की सीट नहीं फँसी है, सपा मुखिया की फँसी है। अब अखिलेश यादव को हराने के का स्वाद मिलेगा। अभी तक कन्नौज के चुनाव में मजा नहीं था।
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, अब अखिलेश यादव को हराने में आनंद आएगा।
Comments (0)