दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर आग की चपेट में आ गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बिल्डिंग में 300 छात्र मौजूद थे। आग इतनी भयावह थी की छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। तो वहीं कुछ छात्र रस्सी का सहारा लेते बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आए।
रस्सी का सहारा लेकर बाहर आए छात्र
उत्तरी दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर, कोचिंग केंद्रों के लिए आकर्षण का केंद्र है और इसे कोचिंद सेंटर का केंद्र माना जाता है। 15 जून (गुरुवार) दोपहर 12 बजे यहां स्थित संस्कृति कोचिंग सेंटर नाम के कोचिंग संस्थान में आग लग गई। जिसके बाद आग को काबू करने के लिए ग्यारह दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र बाहर की ओर लटकी हुई रस्सी के सहारे नीचे उतरते दिखाई दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।VIDEO | Fire breaks out at a building near Batra Cinema in Delhi's Mukherjee Nagar. Several fire tenders are at the spot and the operation to rescue those inside the building is currently underway. pic.twitter.com/HyHUXNh5fg
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2023
किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं
बाद में आग पर काबू पा लिया गया और दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। “इमारत से सभी लोगों को बचा लिया गया है, बचाव अभियान समाप्त हो गया है। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।” दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, "इमारत में बिजली के मीटर की वजह से आग लगी थी। किसी भी व्यक्ति के आग में फंसे होने की खबर नहीं है। सभी को बचा लिया गया है।Read More: बृजभूषण को बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के किस मामले में क्लीन चिट दे दी?
Comments (0)