बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपने पुत्र संतोष सुमन के राज्य मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने का ठीकरा फोड़ा। अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जीतन राम मांझी ने 8 साल से अधिक समय पहले उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, 8 साल से अधिक समय पहले मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद ही जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार सत्ता में लौटे थे।
मांझी ने कहा, नीतीश JDU में मेरी पार्टी का विलय चाहते थे
आपको बता दें कि, मांझी से जब एक महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की पृष्ठभूमि में उनकी NDA में वापसी की अटकलों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, था कि, हम 18 जून को अपनी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के बाद भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे। मांझी ने आगे नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब मैं सीएम नीतीश कुमार के मिला उस दौरान हमारी पार्टी का जदयू में विलय पर मुख्यमंत्री जोर देते रहे।
बेहतर होगा कि आप बाहर चले जाएं
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि, मैंने नीतीश का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, यहां तक कि, उन्हें मजाक में कहा कि, उम्र उनके ऊपर हावी होती दिख रही है। दावा करते हुए मांझी ने आगे कहा कि, जब नीतीश विलय की बात पर अड़े रहे तो उन्होंने कहा कि, यह संभव नहीं है, तब कहा गया कि, तो बेहतर होगा कि आप बाहर चले जाएं। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री ने मुझे उनके प्रस्ताव पर फिर से विचार करने और वापस आने पर उन्हें बताने के लिए कहा। इसलिए मैंने अपने बेटे से इस्तीफा देने को कहा।
Comments (0)