बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह के राजनीतिक दांव के किस्से तो खूब सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अब वह अपनी सादगी को लेकर चर्चा में है। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह अपनी व्यस्त दिनचर्या में समय निकालकर बीजेपी मुख्यालय में एक टाइपिस्ट के रूप में काम करने वाले शख्स की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया।
बीजेपी के ऑफिस में एक टाइपिस्ट की बेटी की शादी में शामिल होने के दौरान उनकी कई लोगों ने तस्वीरें ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। लोग अमित शाह की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने टाइपिस्ट के परिवार संग तस्वीरें खिंचवाईं और वर-वधू को नव जीवन की शुभकामनाएं दी।
Comments (0)