देश के चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ माने जाने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) और अन्य कर्मचारियों को बड़ी राहत और प्रोत्साहन दिया है। आयोग ने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लगे BLOs का वेतन दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (EROs) और असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (AEROS) को भी पहली बार मानदेय देने का फैसला किया गया है।
दोगुनी हुई सैलरी
चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार कर्मचारियों के मेहनताने में यह वृद्धि उनके अथक परिश्रम को देखते हुए की गई है।अब उन्हें 6000 मासिक वेतन कि जगह रु 12000 /- प्रति माह वेतन दिया जायेगा।
EROs और AERO को पहली बार मानदेय
इस बार की घोषणा में एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि EROs और AEROS को भी पहली बार मानदेय दिया गया है जो चुनावी काम में उनके योगदान को मान्यता देता है।
Comments (0)