दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि सम्मेलन का दूसरा दिन बेहद सफल रहा। प्रधानमंत्री ने दो महत्वपूर्ण सत्रों में हिस्सा लिया और वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा किया।
पीएम मोदी ने लिखा कि उन्होंने कई विश्व नेताओं के साथ सार्थक और उत्पादक बैठकें कीं, जिनमें वैश्विक आर्थिक चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल सहयोग और ग्लोबल साउथ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा शामिल रही।अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है और इवेंट की हाईलाट्स को देखने की अपील कि है।
Comments (0)