दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोंडली सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के कुलदीप कुमार को जीत हासिल हुई है. वहीं, बीजेपी की प्रियंका गौतम दूसरे स्थान पर आई हैं. दोनों में जीत और हार का अंतर 6293 वोटों का रहा।
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया फिर पीछे
जंगपुरा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष सिसोदिया फिर पीछे हो गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल 1170 वोटों के अंतर से पीछे
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल को कुल 18097 वोट मिले. बीजेपी के प्रवेश वर्मा के खाते में अब तक 19267 वोट आए हैं. यानी अरविंद केजरीवाल 1170 वोट के अंतर से पिछड़ गए हैं.
दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न
दिल्ली चुनाव में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर है. इस बीच दिल्ली की सड़कों पर जश्न का माहौल चल रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं और नाचते-गाते हुए जश्न मना रहे हैं.
Comments (0)