स्कूलों को धमकी मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों के अलावा नॉर्थ दिल्ली में सेंट स्टीफन कॉलेज को भी धमकी भरा मेल आया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इन धमकियों की जांच में जुट गई है।
दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को मिली धमकी
आज उस वक्त फिर हड़कंप मच गया जब दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरा मेल आया। बता दें कि, मयूर विहार फेज 1 के एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली के अलावा नोएडा के स्कूलों को भी धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
छात्रों को घर वापस भेजने का आदेश दिया
जानकारी के अनुसार नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी गुरुवार सुबह-सुबह धमकी भरा मेल आया। स्कूलों के अलावा एक धमकी भरा मेल नॉर्थ दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी आया है। धमकी भरे मेल के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी छात्रों को घर वापस भेजने का आदेश दिया।
पुलिस को दी गई सूचना
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल ने मामले में पांडव नगर के SHO को फोन कर इसकी जानकारी दी। बताया गया कि प्रिंसिपल को आज स्कूल में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल आया। यह सूचना 6:40 बजे दी गई। धमकी भरे मेल की जानकारी कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई।
कुछ भी असामान्य नहीं मिला
इसके बाद पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया गया और SHO पुलिस स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे। बम निरोधक दस्ते का स्टाफ भी स्कूल पहुंचा। उन्होंने डॉग हैंडलर के साथ स्कूल परिसर की जांच की। इस दौरान कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
Comments (0)